लुधियाना, 6 जून 2025: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, विजिलेंस ब्यूरो ने चुनाव से पहले ही भारत भूषण आशु को समन जारी कर दिया है। यह समन स्कूल की जमीन के दुरुपयोग से जुड़े मामले में भेजा गया है।
लुधियाना यूनिट ने आशु को सराभा नगर में स्कूल की जमीन के दुरुपयोग
विजिलेंस ब्यूरो की ओर से 4 जून को जारी समन में आशु को आज यानी शुक्रवार 6 जून सुबह पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, लुधियाना यूनिट ने आशु को सराभा नगर में स्कूल की जमीन के दुरुपयोग से जुड़े घोटाले के सिलसिले में तलब किया है। गौरतलब है कि लुधियाना वेस्ट सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 74 हजार 437 है।
जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 602, महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 825 और तीसरे लिंग के रूप में पहचाने जाने वाले 10 मतदाता हैं। पंजाब विधानसभा की 64-लुधियाना वेस्ट सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना के बाद 23 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जत्थेदार गर्गज का संदेश: सिख एकता और न्याय की पुकार