रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो पर ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत

by Manu
रीवा हादसा

रीवा, 5 जून 2025: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ‘मौत की घाटी’ के नाम से कुख्यात सोहागी घाटी में गुरुवार दोपहर एक बार फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाइवे-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया, जिसके चलते सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे, जो प्रयागराज में गंगा स्नान करने के बाद मऊगंज जिले के नईगढ़ी लौट रहे थे। सभी यात्री नईगढ़ी के रहने वाले थे। दूसरी ओर, ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहा था। सोहागी घाटी के एक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में ऑटो और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि अभी तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी पहचान की जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों और लापरवाही की जांच की जा रही है। सोहागी घाटी में तीखे मोड़ और खतरनाक सड़क होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसे लेकर स्थानीय लोग लगातार स्थायी समाधान की मांग करते रहे हैं।

ये भी देखे: मध्य प्रदेश के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

You may also like