Cyber Crime: फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर 13 लाख की ठगी

by Manu
ठगी

फरीदाबाद, 04 जून 2025: फरीदाबाद के साइबर थाना सेंट्रल ने होटल बुकिंग के नाम पर 12 लाख 72 हजार 103 रुपये की ठगी के मामले में आरोपी राशिद को राजस्थान के डीग जिले के मुडियां गांव से गिरफ्तार किया है। सेक्टर-16ए की एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने गूगल पर लेजमोन ट्री होटल्स में कमरा बुक करने के लिए सर्च किया, जहां उन्हें एक कथित कस्टमर केयर नंबर मिला।

कस्टमर केयर के नाम पर बात करने वाले शख्स ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा, लेकिन क्रेडिट कार्ड न होने पर महिला ने यूपीआई के जरिए 30 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद ठग ने पेमेंट वापस करने का झांसा देकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए उनसे 12 लाख 72 हजार 103 रुपये ऐंठ लिए।

फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और राशिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि राशिद एक मोबाइल दुकान पर काम करता था और ठगों को कॉलिंग के लिए सिम मुहैया करवाता था। वह ठगी की रकम को अपने खाते में लेकर एटीएम से निकालकर अन्य ठगों को देता था। पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

ये भी देखे: रोहतक में क्रेडिट कार्ड की KYC के नाम पर ठगी, उड़ाये इतने लाख रुपये!

You may also like