कमल हासन ने कन्नड़ विवाद पर माफी मांगने से किया इनकार, कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे फिल्म

by Manu
कमल हासन

 नई दिल्ली, 03 जून 2025:  Kannada language controversy: तमिलनाडु के अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने अपने उस बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है। इस बयान के बाद कर्नाटक में उनकी तीखी आलोचना हो रही है। कर्नाटक उच्च न्यायालय में इस मामले पर सुनवाई के दौरान हासन ने अपना पक्ष रखने का फैसला किया।

उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि कमल हासन कन्नड़ भाषा का सम्मान करते हैं और उन्हें इस पर और कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हालांकि, माफी मांगने से इनकार करने पर अदालत ने टिप्पणी की, “यह आपका अहंकार बोल रहा है।”

विवाद को देखते हुए कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में फिलहाल रिलीज न करने का फैसला लिया है, क्योंकि इस फिल्म को बैन करने की मांग जोर पकड़ रही है। उनके वकील ने कहा कि अभी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, इसलिए सुरक्षा की जरूरत नहीं है, और वे फिल्म चैंबर से बातचीत करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी। अब देखना होगा कि अगली सुनवाई में कमल हासन अदालत के सामने अपना पक्ष में क्या बोलते है।

ये भी देखे: विजय ने महाबलीपुरम में TVK की पहली वर्षगांठ मनाई, 2026 चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक कदम

You may also like