UP Weather Update: लोगों को गर्मी से म‍िलेगी राहत, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

by Ankush

लखनऊ, 3 जून 2025: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। इसी के चलते बीते दिन यानि सोमवार को कई जिलों में बादलों की आवाजाही और बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मंगलवार से गुरुवार तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिन और रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ समेत आसपास के इलाके में गर्ज चमक के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है। बतादें की यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी। वहीं छह जून से मौसम फिर से करवट लेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ साथ गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को लखनऊ का दिन का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो की मंगलवार को 36 डिग्री तक रह सकने की उम्मीद है।

READ MORE NEWS: Delhi Weather News: दिल्ली में तेज हवाएं के साथ बारिश के आसार

You may also like