रूसी विदेश मंत्री ने रूस-भारत-चीन रिश्तों पर कही बड़ी बात, कर दी ये अपील

by Manu
रूसी विदेश मंत्री

नई दिल्ली, 30 मई 2025: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस-भारत-चीन (RIC) ढांचे को पुनर्जनन देने की वकालत करते हुए बड़ा बयान दिया है। पर्म शहर में यूरेशिया में सुरक्षा और सहयोग पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लावरोव ने कहा कि रूस RIC त्रिकोणीय प्रारूप को जल्द से जल्द फिर से सक्रिय करने में गहरी रुचि रखता है।

उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत पूर्व रूसी प्रधानमंत्री येवगेनी प्रिमाकोव ने की थी, और तब से अब तक इस समूह ने विदेश मंत्रियों के साथ-साथ आर्थिक, व्यापार और वित्तीय क्षेत्रों के प्रमुखों के स्तर पर 20 से अधिक मंत्रिस्तरीय बैठकें की हैं।

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने भारत-चीन सीमा तनाव पर हालिया समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थिति को आसान बनाने की दिशा में प्रगति हुई है, जिसके चलते RIC को पुनर्जनन करने का सही समय है। उन्होंने नाटो पर भारत को चीन विरोधी साजिशों में फंसाने का आरोप लगाया, और कहा कि भारत इस “बड़ी उकसावे वाली” चाल को समझता है, जैसा कि उन्होंने भारतीय पक्ष के साथ गोपनीय बातचीत के आधार पर दावा किया।

ये भी देखे: ईरान में बोले शाहबाज शरीफ, हम सभी मुद्दों पर भारत से बातचीत को तैयार

You may also like