पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कारवाई, PSPCL के एसडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

by Manu
PSPCL एसडीओ

चंडीगढ़, 27 मई 2025: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। घूसखोरी पर नकेल कसते हुए विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वॉड ने नाभा के घमरोड़ा गांव में तैनात एसडीओ महिंदर सिंह को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि PSPCL एसडीओ महिंदर सिंह ने एक किसान से मोटर कनेक्शन दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद मोहाली की विजिलेंस टीम ने चतुराई से जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है और महिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद अब आगे की कारवाई कर रही है।

ये भी देखे: BIG NEWS: फगवाड़ा में CIA की पूरी टीम हुई गिरफ्तार, रिश्वत लेने का आरोप

You may also like