143
खरसावां, 24 मई 2025: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार रात कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डोली देवी (35) और उनकी नाबालिग बेटियों के शव उनके घर की छत से लटके मिले।
पुलिस ने बताया कि संदेह है कि कुमार को कैंसर होने के बाद से वे अवसाद में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कुमार गम्हरिया में एक स्टील प्लांट में वरिष्ठ प्रबंधक थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में भयानक घटना, एनसीडब्ल्यू ने शुरू की जांच