नीरव मोदी की जमानत याचिका 10वीं बार खारिज, लंदन की जेल में है बंद

by Manu
नीरव मोदी

लंदन, 16 मई 2025: पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत से फिर झटका लगा है। अदालत ने नीरव मोदी की नई जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी वहां की जेल में बंद है और 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ भारत में वांछित है।

उन्होंने बताया कि नीरव मोदी (55) ने गुरुवार को लंदन की एक अदालत में एक आवेदन दायर कर अपने प्रत्यर्पण अनुरोध पर फैसला आने तक जमानत पर रिहाई की मांग की थी। सीबीआई ने यहां एक बयान में कहा, “नीरव द्वारा दायर ताजा जमानत याचिका को गुरुवार को लंदन में किंग्स बेंच डिवीजन की अदालत ने खारिज कर दिया।”

 नीरव मोदी को भारत लाना चाहती है सरकार

क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के वकील ने जमानत की दलीलों का कड़ा विरोध किया। इस उद्देश्य के लिए लंदन गई सीबीआई की एक मजबूत टीम ने उनकी सहायता की, जिसमें जांच और कानूनी अधिकारी शामिल थे। नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में है। उस पर घोटाले की कुल रकम में से 6498.20 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी की जमानत याचिका 10वीं बार खारिज हो गई है। भारत सरकार नीरव मोदी को प्रत्यर्पित कर भारत लाना चाहती है। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी इसके लिए अनुमति दे दी है।

ये भी देखे: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाया जाएगा!

You may also like