HARYANA NEWS: रोहतक में बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 1 महिला की मौत

by Manu
हादसा

रोहतक, 15 मई 2025: रोहतक के शीला बाइपास पर रिवाज होटल के पास एक भीषण हादसा हुआ, जहां एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रिवाज होटल के पास ऑटो गलत लेन में कट मार रहा था। उसी समय दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने ऑटो से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार ऑटो के अंदर जा गिरा। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का गंभीर मुद्दा उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी देखे: हरियाणा न्यूज: पानीपत में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई फायरिंग, एक घायल

You may also like