PUNJAB: तरनतारन पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 100 नशीली गोलियां जब्त

by Manu
तरनतारन पुलिस

तरनतारन, 14 मई 2025: तरनतारन जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में वल्टोहा पुलिस स्टेशन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को 100 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित गोलियां बरामद होने के बाद उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। तरनतारन पुलिस ने साफ किया कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें नशा तस्करी से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो फौरन पुलिस को बताएं। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और जनता का साथ मिलकर काम करना जरूरी है।

ये भी देखे: पटियाला पुलिस ने 3 ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 15 KG अफीम और 2 लाख कैश जब्त

You may also like