द मिलेनियम स्कूल के 12वीं के छात्र छाए

by TheUnmuteHindi
Result

पटियाला, 13 मई 2025 : सी. बी. एस. ई. द्वारा बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। द मिलेनियम स्कूल पटियाला का परिणाम हर वर्ष की तरह बहुत ही शानदार रहा, जोकि परिणाम 100: रहा । उल्लेखनीय है कि परिणाम में हरजस सिंह भाटिया (नॉन मैडिकल) ने 97ण्4 : अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गुरनाज कौर (आर्टस में) और हर्ष भारदवाज़ (कॅामर्स में) 96 : अंक प्राप्त कर दूसरा तथा शुभरीत बंदेषा ने (मैडिकल) 92: अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया ।

प्रिंसिपल हरप्रीत पंधेर ने सभी छात्रों, स्टॉफ और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जाता है ।

छात्रों की सराहना की

उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट परिणाम की सराहना की और कहा कि हमें किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम करना होगा । दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त होती है । छात्रों के भावी जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएँ भी दी गईं और उन्हें अपने हौंसलें को ऊँचा रखने और हमेशा सकारात्मक सोच रखने के लिए कहा। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन को बधाई दी ।

यह भी देखें : स्कालर फील्डज पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु करवाया समारोह

You may also like