छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

by Manu
रायपुर हादसा

Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भयानक हादसा हुआ है। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास रविवार देर रात ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 लड़कियां, एक किशोर और एक 6 महीने का नवजात शामिल हैं। ट्रेलर में सवार लोग एक नवजात शिशु की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के चटौद गांव के मूल निवासी पुनीत साहू के रिश्तेदार थे।

रायपुर के कलेक्टर ने बताया कि रविवार रात करीब 12.00 बजे, हादसा की सूचना मिली। वहा के विधायक ने इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद तत्काल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास ही के रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। 13 लोगों का निधन गया है।  11 से 12 लोग घायल हुए हैं, कलेक्टर ने ये भी बोला कि अगर उन्हें कोई आवश्यकता होगी तो तत्काल सहायता की जाएगी।

ये भी देखे: जालंधर से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 से 30 श्रद्धालु थे सवार

You may also like