drone attacks in Ferozepur : फिरोजपुर में ड्रोन हमलों से घायल हुए परिवार के तीन लोग

by TheUnmuteHindi
drone

नई दिल्ली, 10 मई 2025 : पंजाब के फिरोजपुर में आज रात पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें सभी लोग झुलस गए तथा उनमें से एक की हालत गंभीर है। फिरोजपुर के पुलिस अधिकारी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वह जलने के घाव से पीडि़त हैं तथा डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अधिकांश ड्रोन को सेना ने निष्प्रभावी कर दिया है।

डाक्टरों द्वारा इलाज जारी

स्थानीय अस्पताल में घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों में से दो को मामूली चोटें आई हैं। डाक्टरों ने बताया कि ड्रोन बम के कारण तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है तथा अन्य दो लोग कम जले हैं। हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है। वह एक ही परिवार के हैं।

पाक ने ड्रोनों द्वारा किए हमले

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने आज रात ड्रोन हमलों की एक और श्रृंखला शुरू की हैं, यह लगातार तीसरा हमला है, जिसमें उत्तरी भारत के कई इलाकों को निशाना बनाया गया। शुक्रवार को जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टरों में ड्रोन देखे गए। जम्मू के सांबा सेक्टर में लाल धारियां देखी जा सकती थीं और विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती थी, क्योंकि भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका था।

यह भी देखें : कश्मीर से गुजरात तक 26 जगहों पर पाकिस्तान ने किए हमले, फिरोजपुर में एक परिवार घायल

You may also like