महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिन के सार्वजनिक अवकाश हो- अखिलेश यादव

by Manu
अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on Maharana Pratap: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में महापुरुषों को नहीं घसीटना चाहिए और न ही किसी पार्टी को इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की। साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके एजेंडे में न तो नौकरी है और न ही कारोबार।

लखनऊ में सपा मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो गोमती रिवर फ्रंट पर महाराणा प्रताप की ऐसी प्रतिमा लगाई जाएगी, जिसमें उनके हाथ में सोने की चमकती तलवार होगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नहीं, बल्कि सबके हैं। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कारोबार को बढ़ावा नहीं देती और सैकड़ों सालों से चले आ रहे मेलों का विरोध करती है।

अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि जब देश युद्ध जैसे हालात से जूझ रहा है, तब सरकार चुपके से एलओआई (आशय पत्र) जारी कर रही है। उधर, शुक्रवार को सपा मुख्यालय पर क्षत्रिय समुदाय के प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह और पूर्व सांसद अरविंद सिंह ने खास योगदान दिया।

ये भी देखे: अखिलेश यादव ईदगाह में रोके जाने पर बोले- यह तानाशाही है या इमरजेंसी?

You may also like