जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने 7 आतंकी मार गिराए

by Manu
त्राल मुठभेड़

India Pakistan War News: भारत-पाक तनाव के बीच गुरुवार देर रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए 7 आतंकवादियों को मार गिराया। इससे एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई है। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से भारत में हो रही गतिविधियों और भारतीय सेना की प्रतिक्रिया के बाद देश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य चौकियों पर ड्रोन और मिसाइल हमले का प्रयास किया। लेकिन भारत ने इन हमलों को विफल कर दिया। ऐसे में आज भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ बैठक कर रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई, 2025) को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है। जिसमें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सभी पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को आसमान में ही मार गिराया गया। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी देखे: जम्मू-कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में पाक के तरफ से गोलीबारी में घायलों से मिले

You may also like