ऑपरेशन सिंदूर में अब तक 100 से अधिक आतंकी मारे गए, ऑपरेशन अब भी जारी- राजनाथ सिंह

by Manu
राजनाथ सिंह

All Party Meeting on Operation Sindoor News: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के समापन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरा नहीं हुआ है। हाल के हवाई हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए हैं।

भारत मुंहतोड़ जवाब देगा – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। इस समय ऑपरेशन के तकनीकी विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें इस ऑपरेशन के तहत आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भी सरकार का समर्थन किया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं।’’

फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहुत सारी फर्जी खबरें वायरल हुई हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना या फर्जी खबर पर विश्वास न करें। केवल आधिकारिक समाचार पर ही भरोसा करें। राजनीतिक दल जनता की आवाज हैं। नेता इसे आवाज देते हैं। यह हमारी सफलता है कि हम सब एक साथ हैं।

ये भी देखे: ऑपरेशन सिंदूर: राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक शुरू

You may also like