Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान की जमीन से आतंकी साजिश रचने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। 6-7 मई की रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के करीब 900 आतंकियों को मार गिराया गया।
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा भड़क उठा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से साफ शब्दों में चेतावनी दी थी कि हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके समर्थकों को दुनिया के किसी भी कोने से खोजकर सजा दी जाएगी। ठीक 15 दिन बाद भारत ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
कहां-कितने आतंकी थे और किस संगठन के ठिकाने थे?
बहावलपुर: 250 से ज्यादा आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना (मरकज सुभान अल्लाह)।
मुरीदके: 120 से ज्यादा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना (मरकज तैयबा)।
मुजफ्फराबाद: 110-130 आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा (शवाई नल्ला कैंप) और जैश-ए-
मोहम्मद (सैयदना बिलाल कैंप) के ठिकाने।
कोटली: 75-80 आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद (मरकज अब्बास) और हिजबुल मुजाहिदीन (मसकर राहील शाहिद) के ठिकाने।
गुलपुर: 75-80 आतंकी।
भिंबर: 60 आतंकी।
चक अमरू: 70-80 आतंकी।
सियालकोट: 100 आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना (महमूना जोया)।
बरनाला: लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना (मरकज अहले हदीत)।
तहरा कलां: जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना (सरजल)।
भारत ने इस ऑपरेशन को ‘सटीक और केंद्रित’ करार देते हुए कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकियों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। हमलों के बाद भारत ने कई देशों से संपर्क किया और उन्हें इस आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कर ऑपरेशन की पूरी जानकारी साझा की।
ये भी देखे: पुंछ में LOC के पास से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, घुसपैठ की कोशिश नाकाम