बिहार में शहरों में होगा मॉकड्रिल, इतने देर बजेगा सायरन, रहेगा ब्लैकआउट

by Manu
बिहार मॉकड्रिल

Mock Drill in Bihar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्रालय ने देशभर में मॉकड्रिल के लिए शहरों की सूची जारी की है, जिसमें बिहार के छह शहर शामिल हैं।

मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने समाहरणालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, बिहार के पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, बरौनी सहित छह शहरों में 7 मई, 2025 को मॉकड्रिल आयोजित होगी।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना शहर में बुधवार शाम 7:00 से 7:10 बजे तक 80 स्थानों पर हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे। इस दौरान पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा, यानी शहर की बिजली काट दी जाएगी और घरों की लाइटें भी बंद रहेंगी। सायरन चार स्थायी स्थानों और पुलिस वाहनों के जरिए बजाए जाएंगे, जिसमें फायर ब्रिगेड की मदद भी ली जाएगी।

डीएम और एसएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और मॉकड्रिल में सहयोग करने की अपील की। डीएम ने कहा, “हमें युद्ध की स्थिति के लिए तैयार रहना है। यह अभ्यास यह समझने के लिए है कि ऐसी परिस्थिति में हम कैसे सुरक्षित रहेंगे।” उन्होंने नागरिकों से घबराने की बजाय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा।

ये भी देखे: BIHAR NEWS: पटना में BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, जाने मामला

You may also like