चंडीगढ़, 06 मई 2025: टांडा पुलिस ने इंग्लैंड में वर्क परमिट और नौकरी का झांसा देकर 9 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एजेंट साक्षी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि यह कार्रवाई पीड़ित हरमिंदर सिंह, पुत्र बलबीर सिंह, निवासी रामपुर सीकरी की शिकायत के आधार पर की गई।
हरमिंदर सिंह ने अपने बयान में कहा कि साक्षी शर्मा, पत्नी साजन मल्होत्रा, निवासी पुराना अस्पताल, कपूरथला ने उन्हें वर्क परमिट दिलाने और इंग्लैंड भेजने का वादा किया। इसके लिए उनसे 9 लाख रुपये लिए गए, लेकिन न तो वर्क परमिट दिया गया और न ही उन्हें विदेश भेजा गया। रकम वापस मांगने पर भी कोई पैसा लौटाया नहीं गया। पुलिस ने साक्षी शर्मा के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: रोहतक में क्रेडिट कार्ड की KYC के नाम पर ठगी, उड़ाये इतने लाख रुपये!