पंजाब पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन पटियाला की हुई मीटिंग

by TheUnmuteHindi
walia

पटियाला, 6 मई : पंजाब पैनशनरज वैलफेयर एसोसिएशन ( रजि.) पटियाला की महीनावार मीटिंग meeting पैन्शन घर pansion home में की गई, जिसकी अध्यक्षता गुरदीप सिंह वालिया ने की। इस मौके मीटिंग दौरान पहलगाम ( जम्मू कश्मीर) में आतंकवादियों terrorist  की तरफ से शहीद किये गए सैलानियों को जहां श्रद्धांजली दी गई, वहां वरिन्दर कुमार सूद, श्रीमती इन्द्रजीत कौर पत्नी स. बलवीर सिंह के स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।

पहलगाम कार्रवाई की निंदा की

इस मौके प्रधान गुरदीप सिंह वालिया gurdeep singh walia ने कहा कि मीटिंग दौरान पहलगाम में हुए कायराना कार्यवाही की पूरे हाऊस की तरफ से निंदा की गई। इसके अलावा प्रवक्ताओं ने अपने संबोधन में मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान से मांग की कि पैंशनरों pansion की लटक अवस्था में पड़ीं मांगों का बिना किसी देरी से हल किया जाए। उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनी थी 2025 चल रहा है। मांगों का कोई हल नहीं किया गया, जिस कारण पंजाब भर के पैंशनरों में भारी रोश पाया जा रहा है।

50 सदस्यों का मनाया जन्मदिन

इस मौके एसोसिएशन ने सरकार से अपील की कि मांगों पर गौर किया जाये। इस दौरान 50 सदस्यों 50 member’s के जन्म दिन मनाए गए और गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया। रत्न चंद मोदी ने 25000 रुपए फ्रिज लेने के लिए एसोसिएशन की सहायता की।

10 कुर्सियां अमरीक सिंह गिल ने संस्था को भेंट की। इस बात की सदस्यों ने भरपूर प्रशंसा की। इस मौके सतपाल राही, अजीत सिंह सैनी, सतपाल चंबल, गुरमीत सिंह टिवाना, वेद प्रकाश सिंगला, सुरजीत कुमार शर्मा, एच.एस. गिल्ल, परमजीत सिंह मगों, सुरविन्दर सिंह छाबड़ा, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह गोरीया, आर.पी. वर्मा, बचित्तर सिंह, जगदीश गोयल, सतपाल गोयल, हरदेव सिंह वालिया, सुरिन्दर कौर दुआ, गुरजोत कौर वालिया, बलदेव कृष्ण शर्मा, रूप सिंह, भगत सिंह चहल, महेन्दर सिंह मान, इन्द्रजीत सिंह, प्रो. सर्बजीत ङ्क्षसह गिल आदि ने विचार रखे।

यह भी देखें :पटियाला पेंट, प्लाई एंड हार्डवेयर एसोसिएशन डीलरज एसोसिएशन की मीटिंग

You may also like