बिहार न्यूज: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का पैनल गिरा, एक मजदूर की मौत

by Manu
हादसा

बिहार न्यूज: बिहार के मधेपुरा-पूर्णिया NH-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के पास एक दुखद हादसा हुआ। बाईपास पर बन रहे रोड ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण के दौरान एक मजदूर पर पैनल गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब क्रेन से पैनल को आरओबी पर चढ़ाया जा रहा था, लेकिन अचानक पैनल छूटकर नीचे गिर गया।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय धीरेन्द्र कुमार के रूप में हुई, जो सदर प्रखंड के तुलसीबाड़ी का निवासी था। पैनल गिरने से धीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। जैसे ही बिहार में हुए इस हादसे ही न्यूज मृतक के घर वालों तक गई तो पूरे घर में मातम छा गया।

ये भी देखे: BIHAR: पटना-गया फोरलेन हाईवे कॉरिडोर जल्द आम लोगों के लिए खुलेगा

You may also like