पीएम मोदी के साथ बैठकों का दौर जारी, नेवी और IAF चीफ के बाद डिफेंस सेक्रेटरी मिलने पहुंचे

by Manu
पीएम मोदी बैठक

Defense Secretary Meets PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़े कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है। इन कदमों से दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य तनाव बढ़ गया है, और अटकलें हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इधर पीएम मोदी के साथ बैठकों का दौर चल रहा है।

आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसे नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह की बैठकों के बाद बेहद अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी में लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुई।

इससे पहले, 29 अप्रैल को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को “पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता” दी थी, ताकि वे समय, लक्ष्य और जवाबी कार्रवाई का तरीका खुद तय कर सकें।

CCS की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।

पाकिस्तान ने भारत के कदमों को “युद्ध का कार्य” करार देते हुए शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है और अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया है।

ये भी देखे: प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, पहलगाम हमले के बाद पहली मुलाकात

You may also like