Education Revolution: शिक्षा क्रांति : विधायक पठाणमाजरा द्वारा विकास कामों के उद्घाटन

by TheUnmuteHindi
mla

पटियाला, 3 मई : Education Revolution: पंजाब के मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान cm bhagwant maan की तहत और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व मेें राज्य में शिक्षा क्रांति मुहिम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों school’s की काया कल्प की जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत आज विधायक हलका सनौर हरमीत सिंह पठाणमाजरा mla harmeet singh pathanmajra ने सरकारी हाई स्कूल पिप्पलखेड़ी और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मसींगण में 14. 5 लाख रुपए की लागत वाले विकास कामों के उद्घाटन किये।

स्कूलों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा

इस मौके विधायक हरमीत पठाणमाजरा mla harmeet singh ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सब से अधिक बजट सेहत, शिक्षा और खेल का रखा गया है जिससे हमारे नौजवानों को उच्च विद्या दी जा सके और खेल मैदानों play ground की तरफ मोड़ कर उन को सेहतमंद बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को जहां अति आधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ लैस किया जा रहा है, वहां ही गांवों में खेल नरसरियां भी बनाईं जा रही हैं।

राज्य को रंगला पंजाब बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि आज स्कूलों school’s में हर सुविधा दी गई है, टच्च स्क्रीन, हैड फोन, नया फर्नीचर और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार की पूरी कोशिश है कि जरूरी सुविधाओं के साथ लैस करके राज्य को हंसता – बसता और रंगला पंजाब बनाया जा सके। इस मौके बलजीत सिंह झुंगियां, गुरप्रीत सिंह गुरी, जनक राज, नूपुर सूद, मुखविन्दर सिंह और संजना गर्ग समेत बड़ी संख्या विद्यार्थी, अध्यापक और माता पिता उपस्थित थे।

यह भी देखें : मुल्तानी मल मोदी कालेज, पटियाला में मोदी कारनीवल 2025 का आयोजन

You may also like