All party meeting : पंजाब-हरियाणा पानी बंटवारे को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक

by TheUnmuteHindi
cm maan

चंडीगढ़, 2 मई 2025 : All party meeting : पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब punjab में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी aam adami party द्वारा इस मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक  all party meeting शुक्रवार को यहां शुरू हुई, जिसमें हिस्सा लेने के लिए आप, कांग्रेस, भाजपा, शिरोमणि अकाली दल और बसपा समेत कई दलों के प्रतिनिधि यहां बैठक स्थल पर पहुंचे।

इस मौके बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान cm bhagwant maan  के अलावा आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस के तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और राणा के पी सिंह, शिरोमणि अकाली दल के दलजीत सिंह चीमा और बलविंदर सिंह भूंदर शामिल हैं।

आप सरकार पानी नहीं छोडऩे देगी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान cm maan ने मीटिंग में कहा कि आप सरकार पड़ोसी राज्य को और पानी नहीं छोडऩे देगी, उन्होंने दावा किया कि वह अपने हिस्से का पानी पहले ही इस्तेमाल कर चुकी है। मान ने हरियाणा haryana को 8,500 क्यूसिक पानी छोडऩे के फैसले के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) bbmb पर भी निशाना साधा और कहा कि पंजाब के अधिकारों की ऐसी लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बोर्ड को उनके राज्य से संबंधित मामलों में निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है।

आप कार्यकर्ता दे चुके हैं धरना

बता दें कि सत्तारूढ़ आप ने जल बंटवारे के मुद्दे पर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक all party meeting बुलाई थी और सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया था। मुख्यमंत्री मान ने रूपनगर जिले में नांगल बांध का दौरा किया था, जहां उनके मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी द्वारा हरियाणा को पानी देने के फैसले के विरोध में धरना दिया था।

यह भी देखें : लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उद्योगपतियों के साथ संवाद, अरविंद केजरीवाल भी मौजूद

You may also like