WAVES 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने WAVES समिट का उद्घाटन किया, 4 दिन चलेगा सम्मेलन

by Manu
Modi inaugurated WAVES Summit

WAVES 2025 Mumbai:  भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को दुनिया के सामने प्रचारित करने के लिए WAVES 2025 नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चार दिनों तक चलेगा। जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से आए रचनात्मक लोग, निवेशक, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी उद्यमी भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि WAVES का मतलब है – विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (World Audio visual and Entertainment Summit)। उन्होंने कहा, ‘वेव्स (WAVES) केवल एक संक्षिप्त नाम नहीं है। यह सचमुच एक लहर है। यह एक ऐसी लहर है जो संस्कृति, रचनात्मकता और विश्व को जोड़ती है। यह लहर फिल्म, संगीत, गेमिंग, नवाचार और कहानी कहने के बारे में है। आज, 100 से अधिक देशों के कलाकार, नवप्रवर्तक, निवेशक और नीति-निर्माता यहां एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा- भारतीय सिनेमा की गूंज पूरी दुनिया में जारी है। हमें हर किसी का दिल जीतना है। विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा अब शुरू हो रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा- संगीत हमारे लिए साधना है। भारत के हर कोने में प्रतिभा है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह भारत में ऑरेंज इकोनॉमी के उभरने का समय है। ‘विषय-वस्तु, रचनात्मकता और संस्कृति – ये तीनों इस ऑरेंज इकोनॉमी की मजबूत नींव हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने तक पहुंच रही हैं। आज हमारी फिल्में 100 से अधिक देशों में रिलीज होती हैं।

ये भी देखे: पवन कल्याण है साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर, जाने उनकी फीस

You may also like