डंप पर लगी आग को ले कर शाही शहर में घसमान, यत्न जारी

by TheUnmuteHindi
dump

पटियाला, 1 मई : Ghasman in the Shahi city: सनौरी अड्डा एरीए में स्थित कूड़े के डम्प में आग लगने को ले कर आज पूरी तरह राजनैतिक घसमान मचा रहा। आज पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली mla ajitpal kohali, डी. सी. पटियाला D.c patiala और अन्य अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ डम्प Dump की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उधर दूसरी तरफ से सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह health minister dr. balbir ने इस मामले पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है।
पिछले एक महीने में इस डम्प में कई बार आग लग चुकी है। पहले भी दो बार इस मुद्दे पर काफी घसमान मचा था। इस बार तो यह एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। आखिर डम्प पर बार बार आग क्यों लगती है। यह भी एक बड़ा सवाल है। आखिर क्यों नगर निगम इस सम्बन्धित गंभीरता के साथ काम नहीं कर रहा।

डम्प dump में लगी आग के कारण पटियाला की राजनीति में मचे भांबड़ के चलते जहां सत्ता विरोधी पार्टियों के नेताओं ने बयान दागने शुरू किये हैं, वहां सेहत मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह और पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने भी इस मामले में स्थिति का जायजा लेते कहा है कि यह डम्प dump पिछले 25 साल राज करने वाली पार्टियों की देन है, जिन्होंने कभी इसको खत्म करने बारे सोचा ही नहीं। हम तो फिर भी डम्प को खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

सडक़ें पर खडक़र बयान देने वालों की ही देन हैं कूड़े के पुराने ढेर- कोहली

पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने आज फिर कूड़े के डम्प का जायजा लेने मौके पिछली सरकारों में सत्ता का सुख मानने वालों और अब सडक़ें पर खड़े होकर कूड़ो के डम्प बारे बयानबाजी करने वालों को कोसते कहा कि यह डम्प पुरानी सरकारों की ही देन हैं, इस लिए इन बारे अब राजनीति करनी उनको शोभा नहीं देती।

विधायक कोहली mola kohali ने नगर निगम की तरफ से कूड़े के डम्प को गर्मी बढऩेके कारण लगी आग को बुझाने के लिए तुरंत किये यत्नों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि निगम की टीम ने बहुत मशक्कत के साथ आग पर काबू पा रही है और सभी टीमों ने निरंतर 24 घंटे निगरानी की है।

लोगों को डरने की जरूरत नहीं

विधायक अजीतपाल कोहली ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव d.c dr. preeti yadav , नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया mayour kundan gogia, कमिश्नर परमवीर सिंह, निगम की हैल्थ और सेनिटेशन ब्रांच समेत फायर ब्रिगेड की तरफ से कूड़े के डम्प पर पूरी चौकसी के साथ किये आग बुझाऊ यत्नों के तहतअब आग बिल्कुल बुझ चुकी है, इस लिए लोगों को किसी भी तरह डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह ख़ुद दूसरी बार इस डम्प का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान cm bhagwant singh maan के नेतृत्व में पंजाब सरकार और वह ख़ुद लोगों के सेवक होने के कारण शहर के सुधार के लिए यत्नशील हैं, क्योंकि चुनाव समय राजनीति हो चुकी है और अब सेवा का समय है। उन्होंने कहा कि विरोधी कम समय में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं।

विधायक अजीतपाल सिंह ने कहा कि नगर निगम ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व  एक बहुत बड़ी तजवीज़ तैयार की है और बहुत जल्द पटियाला निवासियों को इस डम्प से पक्के तौर पर निजात मिल जाएगी। इस मौके नगर निगम के फायर अफसर राजिन्दर कौशल और अन्य अधिकारियों के अलावा पार्षद गुरजीत सिंह साहनी, तरनजीत सिंह कोहली, दविन्दरपाल सिंह मिक्की, नरेश कुमार काका, विक्रम शर्मा, रणजीत सिंह चंडोक, पुनीत बुद्धीराजा और अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

यह भी देखें : डपिंग ग्राउंड में पड़े कचरे को दोबारा लगी आग : लोग परेशान

You may also like