पटियाला, 30 अप्रैल : पंजाबी यूनिवर्सिटी की वातावरण सोसायटी society की तरफ से पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टैकनॉलॉजी, चंडीगढ़ के सहयोग साथ पंजाब के अलग- अलग क्षेत्रों में करवाई जा रही नुक्कड़ नाटक nukad natak पेशकारियों की लड़ी के अंतर्गत यूनिवर्सिटी कैम्पस university campus में भी नुक्कड़ नाटक पेशकारी करवाई गई। यूनिवर्सिटी के प्राणी विज्ञान और वातावरण विज्ञान विभाग के प्रमुख और वातावरण सोसायटी के इंचार्ज डॉ. ओंकार सिंह ने इस बारे जानकारी देते बताया कि यह नुक्कड़ नाटक nukad natak पेशकारियां ’ मिशन लाईफ’ के सात विषयों पर करवाई गई हैं।
गांवों के विद्यार्थियों को किया जागरूक
इन विषयों में ऊर्जा बचत, पानी बचत, प्लास्टिक प्रयोग की रोकथाम, ई-वेस्ट रोकथाम, टिकाऊ भोजन प्रणालियां, अवशेष प्रबंधन और सेहतमंद जीवन शैली आदि शामिल थे जिन बारे कालेजों, स्कूलों school’s , collage और गांवों के विद्यार्थियों student’s को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि संगरूर, बरनाला, मानसा और बठिंडा जिलों में अलग- अलग स्थानों पर यह पेशकारियां दीं गई हैं। डीन कालेज प्रो. बलराज सिंह सैनी इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते कहा कि वातावरण बहुत तेज रफ़्तार के साथ बिगड़ रहा है और ऐसे जागरूकता प्रोग्राम करके इस दिशा में निरंतर काम किये जाने की जरूरत है।
यह भी देखें : पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने अपने पूर्व विद्यार्थियों के लिए वैबसाईट लांच की