India bans Pakistani Defence Minister Khawaja Asif X Account: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक और सख्त कदम उठाया है। हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भ्रामक खबरें और गलत सूचनाएं फैलाए जाने की शिकायतें सामने आई थीं। इसके जवाब में भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X अकाउंट को बैन कर दिया है।
भारत सरकार ने फर्जी खबरें और दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े कई पाकिस्तानी पत्रकारों के X अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम उनके “भ्रामक और जहर उगलने वाली बयानबाजी के बाद लिया गया है।
भारत ने कल ही 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था, जिनमें Geo News, Dawn News, SAMAA TV, ARY News, Bol News, Suno News, और Raftar जैसे प्रमुख चैनल शामिल थे। इन चैनलों पर “उकसाने वाला, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट” और भारत, उसकी सेना, और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ “झूठी कहानियां” फैलाने का आरोप था। इन चैनलों के कुल 63.08 मिलियन फॉलोअर्स थे।
ये भी देखे: पाकिस्तान ने LOC पर फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया कड़ाड़ा जवाब