पटियाला, 29 अप्रैल 2025 : 1 kg of opium recovered : रेलवे पुलिस की तरफ से रेल गाडिय़ां और मुसाफिरों की कि जा रही चैकिंग दौरान एक महिला यात्री female passenger से 1 किलो अफीम बरामद की गई है और महिला खिलाफ मुकद्दमा नंबर : 11 अ/ ध 18/ 61/ 85 एन. डी. पी. एस एक्ट थाना जी.आर.पी पटियाला दर्ज रजिस्टर करके जांच आरंभ Investigation begins कर दी गई है।
भविष्य में चलाया जाएगा अभियान
इस सम्बन्धित जानकारी देते उप कप्तान जगमोहन सिंह सोही jagmohan singh sohi ने बताया कि पंजाब में नशों विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध के अंतर्गत स्पैशल डी.जी.पी. रेलवे पंजाब शशी प्रभा दिवेदी के दिशा निर्देशों अनुसार ए.आई.जी. रेलवे अमरप्रीत सिंह घुम्मन की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करते हुए इंस्पेक्टर जतिन्दर सिंह इंचार्ज inspector jatinder singh सी.आई. ए- 2 जी. आर. पी. पंजाब की टीम की तरफ से लगातार रेल गाडिय़ां और मुसाफिरों की चैकिंग की जा रही है।
तारीख 27. 04. 2025 को रेलवे स्टेशन राजपुरा पर चंपा देवी उर्फ चंपा पत्नी अनोखे लाल पुत्र केसो राम निवासी गांव कमालपुर थाना अलीगंज जिला बरेली, यू.पी से 01 किलोग्राम अफीम 1 kg opium बरामद करके मुकद्दमा नंंबर 11, तारीख 27.04.2025 अ/ ध 18/ 61/ 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जी.आर.पी. पटियाला दर्ज रजिस्टर करके जांच आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशों विरुद्ध जी. आर. पी. पंजाब की तरफ से एक अलग अभियान चलाया जायेगा।
यह भी देखें : पंजाब पुलिस ने लखबीर लंडा की हिमायत वाले अंतरराज्यी हथियारों की तस्करी के माड्यूल का किया पर्दाफाश