पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ SPS Parmar हुए सस्पेंड, जानिए किस मामले में हुई कारवाई

by Manu
SPS Parmar suspend

Punjab Vigilance Bureau chief SPS Parmar Suspended: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सतर्कता ब्यूरो (Vigilance Bureau) के मुख्य निदेशक एसपीएस परमार (SPS Parmar) को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की जांच में उनकी निष्क्रियता के आरोपों के बाद की गई है। परमार के साथ-साथ सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वर्णजीत सिंह और सहायक महानिरीक्षक (AIG) हरप्रीत सिंह को भी निलंबित किया गया है।

SPS परमार को 26 मार्च 2025 को नागेश्वर राव की जगह सतर्कता ब्यूरो का मुख्य निदेशक बनाया गया था, लेकिन उनका कार्यकाल बेहद छोटा रहा। यह पहला मौका है जब पंजाब सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) स्तर के अधिकारी, जो सतर्कता ब्यूरो का नेतृत्व कर रहा हो, को निलंबित किया है। यह कदम ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की जांच में कथित ढिलाई के प्रति सरकार की गंभीरता को दिखाता है।

इससे पहले परमार पंजाब में ADGP (कानून और व्यवस्था) के पद पर थे और पटियाला में एक सेना कर्नल व उनके बेटे पर 12 पुलिसकर्मियों द्वारा कथित हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व भी कर रहे थे।

ये भी देखे: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 60,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

You may also like