पटियाला, 25 अप्रैल : The work of the river project : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने कहा है कि पटियाला की छोटी नदी और बड़ी नदी की पुनर सुरजीती के लिए सुंदरीकरन और नवीनीकरन प्रोजैकट का काम The work of the river project बाढ़ के सीजन से पहले- पहले मुकम्मल कर लिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर DC ने इस प्रोजैकट का जायजा लेने के लिए पी.डी.ए के मुख्य प्रशासक मनीषा राणा और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
डा. प्रीति यादव ने ड्रेनेज और पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों Officers को हिदायत की कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों मुताबिक आपसी तालमेल के साथ प्रोजैकट के काम को बाढ़ के सीजन से पहले- पहले मुकम्मल किया जाये। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज विभाग मुताबिक दोनों नदियों के बांधों को मजबूत करने का काम और सीवरेज टरीटमेंट प्लांट का काम 30 अगस्त 2025 तक मुकम्मल हो जायेगा। इस मौके ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर प्रथम गंभीर और जल स्पलाई और सेनिटेशन के अधिकारी भी मौजूद थे।
किसी किस्म की कोई ढील न इस्तेमाल की जाए
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बड़ी नदी का काम का दायरा दौलतपुर से लेकर डकाला पुल तक फैला हुआ है और इस दरम्यान रेलवे लाईन पुल और राजपुरा रोड़ भी पड़ती है। इसके अलावा ट्रैक्टर मार्केट पुल से रिवर व्यू होटल के नजदीक एस्केप पुआइंट तक का काम पूरा हो गया है। डा. प्रीति यादव Dr. Preeti yadav ने सम्बन्धित अधिकारियों Officers से काम की प्रगति का जायजा लेते कहा कि पटियाला की छोटी नदी और बड़ी नदी की पुनर सुरजीती करके इसके नवीनीकरन और सुन्दरीकरन के साथ एक सैरगाह के तौर पर विकसित करना, पंजाब सरकार का एक अहम प्रोजैकट है, जिसके लिए इसमें किसी किस्म की कोई ढील न इस्तेमाल की जाए।
यह भी देखें-युद्ध नशों विरुद्ध : डीसी डा. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओट क्लीनिक का अचानक लिया जायज़ा