Prime Minister to give free flight facility : प्रधान मंत्री कश्मीर में फंसे सैलानियों को मुफ्त हवाई सुविधा दे : रखड़ा

by TheUnmuteHindi
Surjeet Rakhra

चंडीगढ़, 25 अप्रैल : Prime Minister to give free flight facility : पंजाब के पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा Surjeet Rakhra ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पहलगाम में घटी दर्दनाक घटना के बाद कश्मीर में फंसे सैलानियों stranded tourists in Kashmir को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और यह यकीनी बनाया जाये कि उनकी हिफाजत पूरी तरह हो।

सुरजीत रखड़ा Surjeet Rakhra ने कहा कि इस घटना के बाद एअरलाईनज कंपनियों ने संकट की घड़ी के मेंअपने किराये कई गुणा बढ़ा कर बेहद बुरा व्यवहार किया है। सरदार रखड़ा ने केंद्र सरकार से ऐसीं मनमानियां करने वाली एअरलाईनज कंपनियों खिलाफ सखत एक्शन की मांग की है। इसके साथ ही सरदार रखड़ा ने भारत सरकार से अपील की कि इस संकट की घड़ी में तुरंत प्रभाव के साथ समय पर हेलीपैड बना कर फौज के हवाई जहाज का प्रयोग करके जल्दी से जल्दी सैलानियों tourists को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य तेज किया जाये।

वहिशीयाना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

सरदार रखड़ा Rakhra ने पहलगाम में घटी घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते कहा कि, आतंकवादियों की करुरता भरी वहिशीयाना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, भारत अमन पसंद देश है। देश की अमन शान्ति के लिए यहां लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश की मिट्टी को सींचा है।

सरदार रखड़ा S. rakhra ने कहा कि बेशक इस घटना के बाद पाकिस्तान के साथ व्यापारिक और नीतिगत संधियों को रोक दिया गया परन्तु देश निवासी चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों खिलाफ सख़्ती के साथ निपटा जाए।

यह भी देखें-भर्तीं कमेटी की मीटिंग को राजनैतिक कान्फ्रेंस में बदलने के लिए सुरजीत रखड़ा ने जिला लीडरशिप और वर्करों का किया धन्यवाद

You may also like