against drugs : बच्चे कभी नशा न करके बनेंगे रोल माडल : डॉ. बलबीर

by TheUnmuteHindi
balbir

पटियाला, 24 अप्रैल : against drugs : पंजाब के सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह Dr. Balbir ने बच्चों को न्योता दिया है कि वह नशों विरुद्ध against drugs एकजुट होकर पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए ब्रांड अम्बैसडर बनकर आगे आने और ऐसे विद्यार्थियों को पंजाब सरकार की तरफ से जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्हों ने आज सुबह जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव और एस. एस. पी. डा. नानक सिंह के नेतृत्व में यहां पोलो ग्राउंड से करवाई गई ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ मैराथन को हरी झंडी दे कर रवाना किया।

सेहत मंत्री Dr. Balbir ने बच्चों Children को हमारे हीरो बताते प्रेरित किया कि जहां वह खुद नशों से बचे वहां अपने आस-पास के लोगों को भी नशों के बुरे प्रभावों से अवगत करवाएं। स्कूलों, कालेजों और अन्य संस्थाओं के 10 हजार से भी और ज्यादा विद्यार्थियों, अध्यापकों, समाज सेवियों और रोजाना की दौडऩे वाले पटियालवियों की भव्य एकत्रता को संबोधन करते डा. बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की मुहिम शुरु की है। सेहत मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री ने यह लक्षय उठाया है कि हमारे नौजवानों और विद्यार्थियों को एक सेहतमंद और नशा मुक्त against drugs पंजाब देने समेत पंजाब को खेल की धरती बनाने के लिए खेल वतन पंजाब की शुरू करके हर गांव में खेल के मैदान और लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं।

नटास ने नशों विरुद्ध नाटक भी खेला

डा. बलबीर सिंह Dr. Balbir ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय आदर्श शहीद भगत सिंह, बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेदकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि ने शिक्षा और राष्ट्रीय चेतना को अपनी शक्ति बनाया और आज हम उनका नाम गर्व से लेते हैं। उन्हों ने बच्चों Children को हमारे राष्ट्रीय नायकों से प्रेरणा लेने की अपील करते कहा कि हमारे विद्यार्थी भी हमारे नायक हैं, जो जिंदगी में कभी नशा against drugs नहीं करेंगे और दूसरों के आदर्श बनकर दूसरे को भी नशों से बचाने के लिए पंजाब सरकार का साथ देंगे। इस मौके डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने सेहत मंत्री समेत मैराथन में भाग लेने वालों का स्वागत करते कहा कि जिस उत्साह और जोश के साथ पटियालवी और विद्यार्थियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है, उससे उन्हें उम्मीद है कि पटियाला जिला भी जरूर नशा मुक्त होगा।

एस.एस.पी. डा. नानक सिंह ने युद्ध नशों विरुद्ध में लोगों की तरफ से पंजाब पुलिस को भरपूर सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान नशों विरुद्ध शपथ दिलाई गई और पद्म श्री प्राण सब्रवाल के नेतृत्व में नटास ने नशों विरुद्ध नाटक भी खेला। मैराथन में नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया, डिप्टी मेयर जगदीप सिंह जग्गा, जसबीर सिंह गांधी, बलविन्दर सैनी, ए. डी. सी. नवरीत कौर सेखों, एस.पी पलविन्दर सिंह चीमा और के.के. पांथे, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम दीपजोत कौर, सहायक कमिश्नर ऋचा गोयल, मुख्य मंत्री फील्ड अफसर डा. नवजोत शर्मा, जिला खेल अफसर हरपिन्दर सिंह, प्रो. शविन्दर सिंह रेखी, सिवल सर्जन डा. जगपाल इंद्र सिंह, जिला शिक्षा अफसर संजीव कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या समाज सेवीं संस्थाओं और पटियालवी भी मौजूद थे।

यह भी देखें-पंजाब सरकार ने बनाया नशा मुक्ति मोर्चा, सभी जिलों में ऑर्डिनेटर नियुक्त

You may also like