कीव, 24 अप्रैल : Ukraine ceasefire was canceled : यूक्रेन Ukraine और रूस में पिछले लंबे समय से संघर्ष चल रहा है, जिसको रोकने की हर कोई कोशिश कर रहा है। बता दें कि अब यूक्रेन में युद्धविराम ceasefire के सिलसिले में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक meeting अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के न आने से आखिरी समय रद हो गई।
जानकारी के अनुसार रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध के समापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में प्रगति के नाममात्र संकेत के बीच इन दोनों देशों के बीच संघर्षविराम समझौते को लेकर ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और यूक्रेन के राजनयिकों के बीच निर्धारित बैठक meeting आखिरी घड़ी में टल गयी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने घोषणा की थी कि लंदन में होने वाली वार्ता में केवल निचले स्तर के अधिकारी ही शामिल होंगे। उससे पहले मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते इसमें भाग लेने में असमर्थ हैं।
देश का कोई भी हिस्सा सौंपने से किया इंकार
रुबियो के अचानक पीछे हटने से वार्ता की दिशा को लेकर संदेह पैदा हो गया। यह तब हुआ जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की ने किसी भी संभावित शांति समझौते के हिस्से के रूप में रूस को अपने देश का कोई भी इलाका सौंपने से इनकार कर दिया और इसे एक बेकार की बात कहा। यरमक ने कहा, ‘शांति का मार्ग आसान नहीं है, लेकिन यूक्रेन शांतिपूर्ण प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध रहा है और रहेगा।