पहलगाम आतंकी हमला: यह पीएम मोदी का भारत है, जहां किसी को बख्शा नहीं जाता- अनिल विज

by Manu
अनिल विज

चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई, ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को इस हमले पर गहरा दुख जताया और इसे अत्यंत दुखद घटना करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा, “यह पीएम मोदी का भारत है, जहां किसी को बख्शा नहीं जाता। कुछ बड़ा होने वाला है, हालांकि मुझे नहीं पता कि कब, क्या और कैसे होगा। लेकिन ऐसा जरूर होगा कि न हमला करने वाले और न ही इसे करवाने वाले फिर कभी ऐसी हिम्मत कर सकें।”

अनिल विज ने बताया कि इस मामले पर उच्चतम स्तर पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर लौट आए और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं कश्मीर में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

इस हमले में करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शहीद होने पर अनिल विज ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे विनय नरवाल और हर उस व्यक्ति की मौत का दुख है, जो इस हमले में मारा गया। आतंकियों ने यह गोलियां सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीर की किस्मत पर भी चलाई हैं। कश्मीर पर्यटकों से ही जिंदा है। अगर पर्यटक वहां जाना बंद कर देंगे, तो कश्मीर की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।”

इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है, और एनआईए की टीमें जांच में जुटी हैं।

ये भी देखे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहलगाम हमले पर आई प्रतिक्रिया, ‘मिलेगा करारा जवाब’..

You may also like