दिल्ली, 22 अप्रैल 2025: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सोमवार की दोपहर सड़क किनारे खड़ी इको कार में पीछे से आई सेलेरियो कार ने आकर टक्कर मार दी है।
हादसे मे कुत्ते समेत हुई 5 मौत
हादसे में स्टेपनी बदल रहे इको कार चालक की टक्कर लगने से मौत हो गई है वही उसका साथी दोनों कारों के बीच में फंस गया है। एक दूसरे से टकराने पर कारों में आग लग गई और दोनों कारों के बीच फंसा युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। सेलेरियो में सवार तीन सवारी घायल हुई हैं। हादसे में सेलेरियो में सवार एक कुत्ते की भी मौत हुई है। इको कार में रखे सवारी के एक लाख रुपये भी जल गए है ।
एसीपी वेव सिटी प्रिय श्रीपाल ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डीएमई पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर एबीईएस कॉलेज के सामने अमरोहा से आनंद विहार जा रही इको कार में चालक समेत 11 सवारी थीं। टायर पंचर होने ओर चालक स्टेपनी बदल रहा था। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार सेलेरियो कार ने इको कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक टक्कर लगने से कार के नीचे आ गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत हो गया।
इको में टक्कर लगने पर आग भी लग गई जिससे कार के बीच फैंस युवक की भी जलकर मौत हो गई। हालांकि दोनों मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है हादसे के समय स्टेपनी बदलने की वजह से इको कार में सवार अन्य लोग सड़क किनारे खड़े थे। जबकि सेलेरियो में सवार तीन सवारी घायल हो गई। सवारी टक्कर लगने पर धुआं निकलते ही बाहर आ गई। जबकि एक कुत्ता कार में ही रह गया। आग लगने से कुत्ता भी झुलसकर मर गया। सेलेरियो सवार घायल बबीता, सुनीता और शिव कुमार को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली परिवहन विभाग: रंग-कोडित स्टिकर न लगाने पर होगी कार्रवाई!