चंडीगढ़, 10 अप्रैल : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि गत्तका पंजाब की पुरातन और जंग जू खेल है और सिख गुरूओं की तरफ से इस को विशेष तौर पर प्रफुल्लित किया गया। वह बैसाखी 2025 के पवित्र दिवस पर शेरे पंजाब मार्केट पटियाला में खालसा अकाल पुरुष की फौज सेवा सोसायटी पटियाला की तरफ से करवाए समागम में गत्तका प्रदर्शनी और लाईट सांऊड प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर आए हुए थे। उन्होंने समूह संगत को बैसाखी की बधाई दी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोसायटी सदस्यों का धन्यवाद किया कि उन्होंने धर्म की पुरातन खेल गत्तका के साथ संगत को रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि पटियाला का इतिहास बहुत पुराना है। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा करते कहा कि जो कोई कौमें इतिहास को याद रखतीं हैं वह कौमें हमेशा चढ़दीकला में रहती हैं।
हरपाल चीमा ने शो व नाटक की प्रशंसा की
हरपाल सिंह चीमा ने सोसायटी की तरफ से करवाए गए लाईट एंड साउंड शो और विशेष नाटक की प्रशंसा की। उन्होंने समागम में विशेष तौर पर उपस्थित हुए कोहली परिवार, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा, पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी और समूह एम. सी. साहिबानों का धन्यवाद भी किया। इस मौके बलदीप सिंह, भुपिन्दर सिंह एडवोकेट हरविन्दर पाल सिंह विंटी, वरिन्दर सिंह, अमरिन्दर सिंह, बिट्टू और मनदीप सिंह उपस्थित थे।