LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जाने कितनी बढ़ी कीमत?

by Manu
LPG गैस सिलेंडर

LPG Gas Cylinder Price: LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से मध्यम वर्ग और गरीब लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना पर भी लागू होगी।

मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर भी लागू होगी। पहले उज्ज्वला गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिलता था, जो अब 553 रुपये में मिलेगा। तो घरेलू खपत वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ाकर 853 रुपये कर दी गई है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, “मंगलवार यानी 8 अप्रैल 2025 से गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और गैर उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। अब नई कीमतों के मुताबिक उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।”

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अब ग्राहकों को सिलेंडर के लिए 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि यह निर्णय स्थायी नहीं होगा। इसके बजाय, इसकी समीक्षा हर 2 से 3 सप्ताह में की जाएगी।

ये भी देखे: Gold Price: सोने की कीमतों में आई उछाल, जानें हर शहरों मे आज का भाव

You may also like