चंडीगढ़, 09 अप्रैल 2025: जीरकपुर बाईपास को मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों को हरी झंडी दी गई। इनमें सड़क, रेल और कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने पंजाब और हरियाणा में जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह 19.2 किलोमीटर लंबा 6-लेन का प्रवेश नियंत्रित बाईपास होगा, जिसे हाइब्रिड एन्युटी मोड पर 1878.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इसके साथ ही, कैबिनेट ने 2025-2026 तक के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) की उप-योजना के तहत कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन (एम-सीएडीडब्ल्यूएम) के आधुनिकीकरण को स्वीकृति दी। इस पर 1600 करोड़ रुपये का शुरुआती परिव्यय होगा, जिससे सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी गई है। 1332 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से 400 गांवों और करीब 14 लाख लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। यह रेल लाइन क्षेत्र में परिवहन को आसान बनाएगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
ये भी देखे: विधायकों के अनुदान में 1 करोड़ की वृद्धि, गुजरात सरकार का बड़ा फैसला