सौरभ हत्याकांड : पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेगनेंसी की हुई पुष्टि

by TheUnmuteHindi
सौरभ हत्याकांड : पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेगनेंसी की हुई पुष्टि

मेरठ, 8 अप्रैल : मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस मामले में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है। इस संबंधी अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान का प्रारंभिक परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। अब अल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी, जिससे गर्भ की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो सकेगी।

3 मार्च को की थी सौरभ की हत्या

गौरतलब है कि सौरभ की हत्या 3 मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर की थी। हत्या के अगले दिन यानी 4 मार्च को दोनों ने एक नीला ड्रम खरीदा और उसमें शव को डालकर सीमेंट व डस्ट का घोल भरकर छिपा दिया। 18 मार्च को मुस्कान ने खुद ही इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

You may also like