सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने सरकारी राजिन्दरा अस्पताल की एमरजैंसी में मरीजों के लिए मुफ्त दवाईयों की शुरुआत करवाई

by TheUnmuteHindi
सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने सरकारी राजिन्दरा अस्पताल की एमरजैंसी में मरीजों के लिए मुफ्त दवाईयों की शुरुआत करवाई

पटियाला, 5 अप्रैल : पंजाब के मैडीकल शिक्षा और खोज और सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज सरकारी राजिन्दरा अस्पताल की एमरजैंसी में पंजाब सरकार की तरफ से मरीजों के लिए मुफ्त दवाईयों की शुरुआत करवाई। उन्होंने इस मौके पटियाला हैल्थ फाउंडेशन यू.एय.ए चैप्टर के सहयोग के साथ एमरजैंसी के आई. सी. यू में 11 लाख रुपए की लागत के साथ लगाई गई गुरदों के मरीजों के डायलेसिस के लिए नयी मशीन और अस्पताल अंदर नये लगाए गए 8 वाटर कूलर भी मरीजों को समर्पित किये। उन्होंने कहा कि एमरजैंसी में अब मरीजों के वारिसों को बाहर से कोई दवा नहीं मंगवानी पड़ेगी, जिस के साथ मरीजों और उन के वारिसों को बड़ी राहत मिली है और यह एक वरदान साबित होगी।

डा. बलबीर सिंह ने मीडिया के साथ गैर रस्मी बातचीत करते बताया कि पंजाब सरकार ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में 2022 में 80 के करीब मुफ्त दवाईयों की शुरुआत राजय में सेहत क्रांति लाने के मकसद के साथ शुरू किये आम आदमी कलीनिकों से गई थी, जहां से 3 करोड़ लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इस के बाद 26 जनवरी 2024 में सेकेंडरी हैल्थ केयर जिला अस्पतालों, सब डिविजन अस्पताल और कम्युनिटी हैल्थ सैंटरें में इस सुविधा की शुरुआत की गई है। अब ट्रशरी केयर के अंतर्गत राजिन्दरा अस्पताल की एमरजैंसी से 100 प्रतिशत मुफ्त दवाईयां देने की शुरुआत की गई है और पड़ावार सभी पंजाब में दवाईयां मुफ्त मिलनी शुरू हो जाएंगी।

डा. बलबीर सिंह ने बताया कि प्राइमरी और सेकेंडरी केयर अस्पताल में डाक्टर कोई दवा बाहर से लिखकर नहीं दे रहे और 276 जरूरी दवाईयों की सूची में शामिल सभी दवाईयां मुफ्त मिल रही हैं लेकिन जो दवाईयां इस सूची से बाहर हैं, वह भी सम्बन्धित एस.एम.ओज की तरफ से खरीद कर दीं जा रही हैं परंतु जहां कहीं यह दवाईयां नहीं मिलती, वहां भी यह दवाईयां दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 73472- 00994 लिखकर लगा दिए गए हैं और यदि दवाईयां नहीं मिलती तो एस.एम.ओज जवाब देह होंगे।

ट्रशरी केयर में केवल एमरजैंसी में ही दवाईयां मुफ्त देने की शुरुआत की गई

सेहत मंत्री ने बताया कि ट्रशरी केयर में केवल एमरजैंसी में ही दवाईयां मुफ्त देने की शुरुआत की गई है और धीरे- धीरे सभी विंगज में यह दवाईयां मिलेंगी। उन्होंने समाज सेवीं संस्थाओं का धन्यवाद करते कहा कि रोगी कल्याण कमेटी, पटियाला हैल्थ फाउंडेशन समेत ओर समाज सेवीं संस्थाएं भी सेहत क्षेत्र में सहयोग कर रही हैं। पटियाला हैल्थ फाउंडेशन यू.एस.ए. चैप्टर ने आई. सी. यू में डायलेसिस मशीन के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए हैं और 30 लाख रुपए की लागत के साथ अस्पताल में 8 वाटर कूलर देने समेत दो लाअन तैयार करवाने के अलावा मैडीकल कालेज का स्पोर्टस ग्राउंड भी मैनेटेन किया जा रहा है। एक मौके पटियाला हैल्थ फाउंडेशन से डा. सुधीर वर्मा और डा. विशाल चोपड़ा, कर्नल करमिन्दर सिंह, जन हित कमेटी से विनोद शर्मा, डायरैक्टर प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला, मैडीकल सुपरडैंट डा. गिरिश साहनी, डा. विशाल चोपड़ा, डा. आर.पी.एस. सिबिया, डा. मनजिन्दर सिंह मान, डा. दीपाली, डा. जतिन्दर कांसल आदि भी मौजूद थे।

You may also like