फिरोजपुर, 05 अप्रैल 2025: पंजाब के फिरोजपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। अरमानपुरा गांव के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस आज बच्चों को स्कूल छोड़ते वक्त हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस हस्ती वाला गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार था कि बस की सीटें तक टूटकर अलग हो गईं। उस वक्त बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। अच्छी बात यह रही कि चालक और बच्चों को हल्की चोटें ही आईं और ज्यादातर बच्चे सुरक्षित बच गए।
वहा खड़े व्यक्ति ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, वह थोड़ी दूरी पर खड़े थे। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने फौरन बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। बच्चों की चीखें सुनकर गांव वाले भी मौके पर दौड़े आए और सबने मिलकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ये भी देखे: Power Cut in Punjab: पंजाब के इन इलाकों मे इतनी देर गुल रहेगी बिजली!