वैल किल्मर का निधन: टॉप गन और बैटमैन फॉरएवर के स्टार ने दुनिया को कहा अलविदा

by Manu
वैल किल्मर का निधन

Val Kilmer Death: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर, जिन्होंने ‘टॉप गन’ में आइसमैन और ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन की भूमिका से दुनियाभर में पहचान बनाई, अब हमारे बीच नहीं रहे। 65 साल की उम्र में मंगलवार रात लॉस एंजिल्स में उनका निधन हो गया। उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को ईमेल के जरिए बताया कि निमोनिया की वजह से उनकी मौत हुई। उस वक्त उनके परिवार के लोग उनके साथ थे।

एक शानदार करियर की शुरुआत

वैल किल्मर ने अपने अभिनय की शुरुआत 1984 में जासूसी कॉमेडी फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से की थी। इसके बाद 1985 में ‘रियल जीनियस’ में उनकी हास्य प्रतिभा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन उन्हें असली पहचान 1986 में ‘टॉप गन’ से मिली, जहां उन्होंने टॉम क्रूज के साथ आइसमैन का किरदार निभाया। 1991 में ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन की भूमिका ने उन्हें एक गंभीर अभिनेता के तौर पर स्थापित किया। 1995 में ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन बनकर उन्होंने सुपरहीरो की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी।

किल्मर का करियर 90 के दशक में अपने चरम पर था, लेकिन 2014 में गले के कैंसर ने उनकी जिंदगी में बड़ी चुनौती पेश की। इस बीमारी के चलते उनकी आवाज पर असर पड़ा, फिर भी वे हिम्मत नहीं हारे। इलाज के बाद वे ठीक हुए और ‘मैकग्रुबर’ और ‘किस किस बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में अपने हास्य कौशल से दर्शकों को फिर गुदगुदाया। 2022 में ‘टॉप गन: मेवरिक’ में उनकी छोटी लेकिन यादगार वापसी ने फैंस को भावुक कर दिया।

ये भी देखे: Sanoj Mishra Arrested: वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

You may also like