पटियाला, 2 अप्रैल : पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन ङ्क्षसह टोहड़ा की याद में हुए समागम दौरान पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुन चुघ ने कहा कि पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टौहड़ा ने हमेशा पंजाबीयत की सेवा को पहल देते धार्मिक, शिक्षा और राजनैतिक क्षेत्र में अनमोल सेवा की। उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदार सोच के तहत आज भी पंजाबियों के दिल में उनके प्रति पूरा सत्कार है।
इस मौके पूर्व सांसद प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, सुखदेव सिंह भौंरा पूर्व महा सचिव शिरोमणि कमेटी ने कहा कि आज पंजाब राज्य को पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टौहड़ा की सोच की के तहत लीडरशिप की बड़ी जरूरत है जिससे पंजाब की सिरमौर पार्टी शिरोमणि अकाली दल और पंथ की सिरमौर जत्थेबंदी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शाखा को पिछले समय में लगे धब्बे से बचाया जा सके। हरमेल सिंह टौहड़ा पूर्व मंत्री पंजाब ने टौहड़ा परिवार की तरफ से पंथ रत्न जत्थेदार टौहड़ा को श्रद्धांजली समागम में जुड़ी एकत्रता का धन्यवाद करते कहा कि जत्थेदार टौहड़ा ने लंबा समय सिख पंथ की सिरमौर संस्था शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की योग्य नेतृत्व किया, जिसकी वजह से वह आज भी राज्य निवासियों के दिलों में बसते हैं।
इस समागम में अरविन्द खन्ना पूर्व विधायक, गुरदेव सिंह देवमान विधायक नाभा, सतनाम सिंह संधू राज्सभा एम. पी, तरुन चुघ नेशनल महा सचिव, जगदीप नकई पूर्व विधायक और स्टेट वाइस प्रेस., डा. सुभाष शर्मा स्टेट वाइस प्रैजीडैंट, डा. हरजोत कमल पूर्व विधायक और स्टेट सैक्ट्री, दीदार सिंह भट्टी पूर्व विधायक और प्रैजीडैंट श्री फतेहगढ़ साहिब, हरमेश गोयल प्रैजीडैंट पटियाला रुरल नौर्थ, जसपाल गंगरोली प्रैजीडैंट पटियाला रुरल साउथ, विजय कूका प्रैजीडैंट पटियाला, अमृतपाल सिंह च_ा प्रैजीडैंट संगरूर-2, सुखविन्दर सुखी बीजेवाईएम एनईसी, राकेश गुप्ता एमएसएमई मैंबर, रविन्द्र पद्म महा सचिव श्री फतेहगढ़ साहिब, डा. हरप्रीत बीजेपी ब्लाक प्रैज. अमलोह, मनदीप सिंह बीजेपी ब्लाक प्रैस शमशपुर, राजीव वर्मा बीजेपी ब्लाक प्रेस. एमजीजी नौरथ, सन्नी गोयल बीजेपी ब्लाक प्रेस. एमजीजी साउथ, बीबी कुलदीप कौर टौहड़ा, संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, कंवरवीर सिंह टौहड़ा युवा भाजपा नेता पंजाब, हरी सिंह प्रीत कम्बाइन, करनैल सिंह पंजौली, हरिन्दर पाल सिंह टौहड़ा पूर्व चेअरमैन आदि मौजूद थे।
जत्थेदार टौहड़ा की पंजाबीयत, पंजाब और देश की राजनीति को दी देने को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : तरुन चुघ
47
previous post