बनासकांठा, 1 अप्रैल 2025: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में धनुवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे 12 मजदूर जिंदा जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य मजदूरों के घायल होने की खबर है, जिन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे का कारण
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से हुआ। बॉयलर के फटते ही आग ने तेजी से पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की पहली मंजिल ढह गई, जिसके चलते बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद डीसा तालुका पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी हालात को संभालने और आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।
ये भी देखे: BIG BREAKING: नोएडा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भीषण आग, अंदर फंसे लोग