कुल्लू के मणिकर्ण में वृक्ष गिरने के कारण घटा हादसा, 6 की मौत

by TheUnmuteHindi
कुल्लू के मणिकर्ण में वृक्ष गिरने के कारण घटा हादसा, 6 की मौत

कुल्लू , 30 मार्च : जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में एक वृक्ष गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस दोपहर गुरुद्वारा के सामने वाली पहाड़ी से तूफान के चलते एक पेड़ टूट कर नीचे आ गिरा। इसके चलते नीचे खड़ी हुई करीब 6 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं गाडिय़ों में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

लैंडस्लाइड के कारण घटा हादसा

दरअसल, मणिकर्ण में ये हादसा तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड होने से हुआ. यहां भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा. पेड़ सडक़ पर पहले से ही खड़ी 5-6 गाडिय़ों के ऊपर जा गिरा. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें तीन हिसार के छात्र हैं. वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को कुल्लू के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल हरियाणा की प्राची के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

You may also like