केसरी चैप्टर 2 का टीजर: अक्षय कुमार की दमदार अदाकारी

by chahat sikri
केसरी चैप्टर 2 का टीजर

केसरी चैप्टर 2,24 मार्च 2025:  फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। टीजर में भारतीय इतिहास के इस काले अध्याय को एक नए अंदाज में दिखाया गया है। अक्षय कुमार फिल्म में सर सी शंकरन नायर जो एक बहादुर वकील है की भूमिका निभा रहे हैं।

टीजर की शुरुआत थोड़ी अलग तरीके से हुई है। इसमें कोई दृश्य नहीं दिखाया गया  बल्कि सिर्फ चीखों, गोलियों और आवाजों के जरिए माहौल गंभीर बना दिया गया है। इसके बादअक्षय कुमार को कोर्ट रूम में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है। जब एक आवाज कहती है कि “आप अब भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हैं,” तो अक्षय इसे दो शब्दों में जवाब देकर चुप करा देते हैं।

करण जौहर ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा “जब सत्य ने साम्राज्य से ऊँची आवाज में अपनी बात कही, तो एक नई क्रांति की शुरुआत हुई।”

पहली केसरी फिल्म 2019 में आई थी जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई थी। अब केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग की अनकही कहानी बताएगी है। करण सिंह त्यागी इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने प्रोड्यूस किया है। इसे 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा।

यह भी देखे:22 वर्षीय महिला का शव पेड़ से लटका मिला: जमीन विवाद का शक

You may also like