युजवेंद्र चहल ने टी-शर्ट पे लिखे मैसेज से धनश्री को मारा ताना, एलिमनी पर निशाना

by Manu
युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट का संदेश

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce case: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान दोनों चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए, लेकिन असली चर्चा का विषय युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट रही, जिस पर लिखा था – “Be Your Own Sugar Daddy”

युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट का संदेश और एलिमनी की चर्चा

इसका अर्थ है – “खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनें और अपनी जरूरतें खुद पूरी करें, बिना किसी और पर निर्भर हुए।” सोशल मीडिया पर अब इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि चहल ने यह टी-शर्ट पहनकर धनश्री पर तंज कसा है।

दरअसल, बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री वर्मा ने तलाक के एवज में 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी मांगी थी, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये चहल पहले ही दे चुके थे।

2020 में हुई थी शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी और यह शादी काफी ग्रैंड रही थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आ रही थीं, जो आखिरकार तलाक में बदल गईं। अब देखना होगा कि दोनों अपने-अपने करियर में किस तरह आगे बढ़ते हैं।

ये भी देखे: पंजाब किंग्स: आईपीएल 2025 में इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर!

You may also like