किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 107वें दिन में : 17 को चंडीगढ़ में करेंग कन्वेशन

by TheUnmuteHindi

पटियाला, 13 मार्च : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत आज जहां खनौरी बार्डर पर 107वें दिन जारी रहा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने ने वीडियो संदेश के माध्यम से एक पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया। सरकार द्वारा मानी हुई मांगों और किए हुए वादों को लागू करने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन आज जारी रहा।

दोनों फॉर्मो 17 मार्च को चंडीगढ़ में कन्वेंशन करेंगे

वहीं दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फॉर्मो 17 मार्च को चंडीगढ़ में कन्वेंशन करेंगे जिसमें विशेष रूप से कृषि विशेषज्ञों भी अपनी बात रखेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत व किसान मजदूर मोर्चा की ओर से एक पत्रकार के अचानक हुए निधन का शोक व्यक्त किया, निधन की दुखदाई खबर सुनते ही खनौरी मोर्चे पर सन्नाटा छा गया। उन्होंने 13, 14 और 21 फरवरी 2024 को हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर हुए अत्याचारों नजदीक से देखा और अपनी कलम से पूरे देश में भाजपा के जुल्मो को बयां किया।

You may also like